मेरठ, जुलाई 30 -- लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के इस्लामाबाद में पूर्व पार्षद ने एक दर्जन साथियों के संग पहुंचकर एक मकान में तोड़फोड़ कर डाली। इस दौरान हमलावारों ने तमंचे से ताबड़तोड़ फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी। स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पूर्व पार्षद समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। दिल्ली निवासी जियाउद्दीन ने इस्लामाबाद अपना एक मकान वजाकत को किराये पर दे रखा है। वजाकत परिवार के साथ रहता है। मंगलवार देर रात पूर्व पार्षद आसिफ व साथी जुबैर सहित आधा दर्जन युवक मकान पर पहुंच गए। और मकान अपना बताते हुए जबरन मकान में घुसकर कब्जा करने का प्रयास करने लगे। वजाकत और परिवार के विरोध करने पर हमलावारों ने मारपीट कर मकान में तोड़फोड़ शुरु कर दी। इस दौरान स्थानीय लोगों की भीड़ जमा होने पर हमलावारों ने...