मेरठ, मार्च 10 -- मेरठ। लिसाड़ी गेट स्थित गोलाकुआं आजादनगर में मकान पर कब्जा करने को लेकर परिवार के लोगों में ही भिड़ंत हो गई। इस दौरान एक पक्ष ने महिलाओं पर पथराव कर दिया। पुलिस ने तीन घायलों को अस्पताल भर्ती कराया है। मामले में आरोपी पक्ष के खिलाफ तहरीर दी गई है। गोलाकुआं आजादनगर निवासी फहीमुद्दीन और इनका भाई फारुख दोनों एक ही मकान में रहते हैं। फारुख नशे का आदी है और एक माह से नशामुक्ति केंद्र में भर्ती है। इसी के चलते फारुख की पत्नी आबिदा अपनी दोनों बेटियों शुमाइला व सबा के साथ अपने रिश्तेदार अरशद के इस्लामाबाद स्थित आवास पर रहने चले गए। आबिदा का आरोप है कि इस दौरान फहीमुद्दीन ने उनके घर में रखा सारा सामान गायब कर दिया और मकान के हिस्से पर कब्जा कर लिया। इसी बात को लेकर पिछले एक सप्ताह से दोनों पक्ष में विवाद चल रहा है। रविवार दोपहर त...