मेरठ, दिसम्बर 29 -- सरधना। रविवार को महादेव गांव में एक मकान पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया। इस दौरान पथराव भी हुआ, जिसमें कई लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने दोनों पक्षों के 13 लोगों को हिरासत में लिया जिनका शांतिभंग में चालान कर दिया गया। बता दें, कि दो पक्षों में एक मकान पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था। कई बार पूर्व में भी दोनों पक्षों में तनातनी हो गई थी। रविवार को एक बार फिर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। पहले कहासुनी हुई, फिर संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी डंडे चले। इस दौरान पथराव भी हुआ जिसमें कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और दोनों पक्षी से विकास, अर्जन, सूरज, मोहित, कपिल, जनेश्वर, संदीप, कमल, मोहित, राहुल, अश्विन, राजकुमार और अ...