लखीमपुरखीरी, नवम्बर 5 -- लखीमपुर, संवाददाता। शहर के मोहल्ला पटेल नगर बरखेरवा में मकान पर कब्जे को लेकर लाठियां चली। जिसमें मकान मालिक अजीत कुमार वर्मा समेत उनके दो बेटों को चोटें आई हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। वहीं आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई तहरीर में पटेल नगर निवासी अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि रविवार रात उनके किरायेदार आलोक त्रिपाठी ने बताया कि एक व्यक्ति अपने साथियों के साथ जबरन उनके मकान में घुसने का प्रयास कर रहा है। इस पर वह अपने बेटे आयुष, आशुतोष और पत्नी के साथ मकान पर पहुंचे। जहां मोहल्ले के आलोक वर्मा अपने तीन-चार साथियों के साथ गेट तोड़कर अंदर घुसने का प्रयास कर रहे थे। उन्होंने विरोध किया तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों व धारद...