कन्नौज, मई 4 -- कन्नौज। मकान पर अवैध कब्जे को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने भाई बहन को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। पीड़िता ने तीन आरोपितों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। क्षेत्र के गांव मवई रिहायक निवासी अनुपमा देवी पुत्री सुभाष चंद्र ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसने गांव में ही एक मकान खरीदा था। जिनकी रजिस्ट्री भी उसी के नाम पर है। बावजूद इसके गांव के ही छकूलाल पुत्र रामबाबू, शिवम व अर्पित पुत्र महेश चंद्र ने अवैध कब्जे की मंशा से उसके मकान में भूसा भरना शुरू कर दिया। आपत्ति जताने पर इन लोगों ने अनुपमा देवी को जमकर गाली गलौज किया। विरोध करने पर लाठी डंडों से अनुपम पर हमला बोल दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गई । बीच बचाव करने पहुंचे उसके भाई अनिल कुमार की भी इन लोगों ने...