आगरा, दिसम्बर 20 -- शहर कोतवाली क्षेत्र में एक मकान पर कब्जे को पहुंचे दूसरे पक्ष को देख मकान में रह रही महिला छत पर चढ़ गई और खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाने की धमकी दी। महिला का कहना था कि कोर्ट में मामला विचाराधीन होने के बाद भी जबरन कब्जे का प्रयास किया जा रहा है। महिला व अन्य सदस्यों के हंगामा के बाद दूसरे पक्ष ने अपने कदम पीछे खींच लिए और बिना कब्जा किए ही लौट गया। बता दें कि शहर कोतवाली क्षेत्र में एक मकान को खाली कराने के लिए दूसरा पक्ष प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस को साथ लेकर पहुंच गया। घर पहुंचकर दूसरे पक्ष ने कब्जा लेने का प्रयास किया, तभी घर में मौजूद महिला सदस्य व अन्य परिजनों ने विरोध शुरू कर दिया। विरोध के बाद भी दूसरे पक्ष की ओर से कब्जे के लिए प्रयास जारी रखने पर महिला हंगामा करने लगी। ज्वलनशील पदार्थ से भरी कट्टी लेकर ...