सहारनपुर, नवम्बर 8 -- देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव सढ़ोली हरिया में पत्नी और बेटियों पर ईंटे फेंकने के मामले में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीडि़ता ने मकान पर कब्जा करने का भी आरोप लगाया है। गीता ने दर्ज कराए मामले में बताया कि 29 अक्टूबर की रात अज्ञात लोग घर का ताला तोड़कर घुसकर कब्जा कर लिया था। जब वह अपने घर पहुंचीं तो देखा कि घर में राकेश, कुसुम, लखमीरी, प्रतिभा, अंजली और नीलम ने कब्जा कर लिया है। पीड़िता ने बताया कि उन्होंने पहले ही ताला तोड़े जाने व और आरोपियों की गतिविधियों की वीडियो बनाई थी। साक्ष्य पुलिस को सौंप दिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि दो दिन पूर्व गीता सढ़ौली हरिया में अपने मकान पर गई थी। आरोप लगाया था कि ससुराल पक्ष के लोग उसे और उसकी बेटियों को घर में घुस...