रुद्रपुर, सितम्बर 12 -- सितारगंज, संवाददाता। मकान पर कब्जा करने की नीयत से एक महिला से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। गांव पंडरी निवासी स्वर्ण कौर पत्नी स्व. छिंदर सिंह ने तहरीर में कहा कि उसके पड़ोसी उसके मकान पर कब्जा करना चाहते हैं। इसी नीयत से 7 अप्रैल को पूरन, आदित्य, अमर, उदय ठाकुर, पार्वती और देवावती ने उनके घर में घुसकर गाली-गलौज और लाठी-डंडों से मारपीट की। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। आरोप है कि पड़ोसी पार्वती और देवावती उसके दाहिने कान की सोने की बाली निकाल ले गईं। वहीं, पूरन, आदित्य, सनी और उदय ठाकुर ने डंडों से पीट-पीटकर उसकी टिन की छत, बेड और बर्तन तोड़ दिए। उनके चीखने-चिल्लाने पर उनकी बहन राणो कौर और आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उनकी जान बचाई। घटना के ...