अयोध्या, अगस्त 13 -- अयोध्या संवाददाता। नगर कोतवाली के चौक स्थित टेढ़ी गली में एक मकान पर जबरिया कब्जे के प्रयास का मामला सामने आया है। विरोध करने पर मां-बेटी को घायल कर दिया गया। पीड़ितों ने जिला अस्पताल में मेडिकल और इलाज के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में शांति भंग की कार्रवाई की है। चौक स्थित टेढ़ी गली निवासी बबिता कुमारी पत्नी जितेंद्र कुमार अवस्थी का कहना है कि उनके पैतृक मकान पर विपक्षी काफी दिनों से कब्जे के प्रयास में जुटे हैं। मौका देख एक बार फिर इन लोगों ने कब्जे का प्रयास किया तो उन्होंने इसका विरोध किया। आरोप है कि विरोध करने पर आनंद,आशीष,हर्षित,पूनम और नेहा ने हमला बोल दिया। डंडा और ईंट से मारापीटा। बीच बचाव करने आये बेटे और बेटी को भी घायल कर दिया। उनके सर मे छह टांके लगे हैं और बच्चों का भी सिर फटा है। पुलिस ने र...