कौशाम्बी, अक्टूबर 27 -- मंझनपुर, संवाददाता। कोखराज थाना क्षेत्र के रसूलपुर गिरसा गांव की एक बुजुर्ग महिला को अपनों ने ही बेघर कर दिया। आरोपियों ने उसके मकान में कब्जा कर लिया है। अब वह दर-दर की ठोंकरें खा रही है और दाने-दाने के लिए मोहताज है। मामले की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। रसूलपुर गिरसा गांव की 80 वर्षीय माया देवी ने बताया कि उनके पति मंगला दत्त मिश्रा का निधन हो चुका है। पीड़िता की मानें तो पति की मौत के बाद से नाती सूर्य प्रकाश उसे तरह-तरह से प्रताड़ित कर रहा है। 20 अक्तूबर को आरोपी नाती ने अपनी पत्नी विनीता देवी व रिश्तेदार अनुपम दुबे तथा उसके बेटे शिवाकांत दुबे के साथ मिलकर पीड़िता की पिटाई की। गृहस्थी का सामान फेंककर कब्जा करते हुए घर से निकाल दिया। अब पीड़िता दर-दर की ठोकरें खा रही है। उसका कहना है कि उस...