बरेली, अक्टूबर 12 -- सिरौली। मकान पर कब्जे का विरोध करने पर एक सूबेदार के भाई भतीजों ने पिटाई कर दी। फौजी ने थाने में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। गांव जगन्नाथपुर के पूर्व सूबेदार राकेश कुमार ने बताया कि वह सेना से रिटायर्ड हैं और परिवार सहित बरेली में रहते हैं। उनका पैतृक मकान गांव जगन्नाथपुर में है, जिस पर उनके भाई ने जबरन कब्जा कर रखा है। रविवार को वह जब गांव आए तब उन्होंने भाई से मकान खाली करने को कहा। आरोप है कि तभी उन्होंने गाली गलौज शुरु कर दी, विरोध करने पर भाई व उसके बच्चों ने मिलकर पीट दिया। थाना प्रभारी ने मामले की जांच हल्का प्रभारी को सौंप दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...