फरीदाबाद, नवम्बर 22 -- फरीदाबाद, संवाददाता। राजीव कॉलोनी में 125 वर्ग गज के एक मकान पर अवैध रूप से कब्जा करने में जान से मारने की धमकी देने के मामले में सेक्टर 58 थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पलवल के गांव थनथरी निवासी विकास ने बताया कि उसका 125 वर्ग गज का एक प्लॉट राजीव कॉलोनी में है, जिस पर मकान बना हुआ है। उसका मकान को लेकर रन सिंह से कोर्ट केस चल रहा था। अदालत ने उसके पक्ष में फैसला करते हुए उसे मकान पर उसे कब्जा दिला दिया। उसे सितंबर माह में पता चला कि गांव तिलहडी खेड़ा तहसील जिला गौतम बुद्ध नगर निवासी रघुराज, संजीव व रघुराज के भाई ने मकान पर ताला तोड़कर उस पर कब्जा कर लिया। जब इस संदर्भ में उसने इन लोगों से बात की तो इन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी और उसके मकान को खाली नहीं किया। जिस पर उन लोगों ने अपना क...