गिरडीह, अगस्त 5 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ थाना क्षेत्र के मोहनोडीह में नया मकान निर्माण रोकने को लेकर एक महिला ने गांव के कई लोगों पर जानलेवा हमला, मारपीट, छिनतई और रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। महिला ने इस बाबत थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। बबली देवी ने बताया कि वे पिछले एक माह से अपने पति रामदेव वर्मा की रैयती जमीन पर मकान निर्माण कर रही हैं, जिसमें कॉलम की ढलाई हो चुकी है। 2 अगस्त की दोपहर करीब 12:10 बजे लगभग 13 लोग हथियारों से लैस होकर उनके निर्माण स्थल पर पहुंचे और महिलाओं के साथ अभद्रता की। आरोप है कि अशरेश तुरी समेत अन्य ने मारपीट की और मकान निर्माण को तोड़कर नष्ट कर दिया। जब उनके परिजन विरोध करने आए तो उन्हें बेरहमी से पीटा गया। साथ ही सोने के आभूषण छीन लिए गए। घर से भारी मात्रा में निर्माण सामग्री भी जबरन ले गए। स...