रामगढ़, दिसम्बर 4 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। मकान निर्माण कार्य रोककर 2 लाख रुपये रंगदारी मांगने और दंत चिकित्सक को पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। कोपरेटिव कॉलोनी सेवटा निवासी डॉ. मोहित कुमार ने थाना रामगढ़ में आवेदन देकर सुनील प्रसाद और दयंत प्रसाद, दोनों निवासी सेवटा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। डॉ. मोहित का आरोप है कि गुरुवार को दोनों आरोपी अपने साथियों के साथ निर्माण स्थल पर पहुंचे और हथियार के बल पर रंगदारी की मांग की। विरोध करने पर गाली-गलौज, धक्का-मुक्की व मारपीट की गई तथा मारकर दफन कर देने की धमकी दी गई। शोर सुनकर मौजूद लोगों ने हस्तक्षेप कर उन्हें बचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...