आरा, जुलाई 6 -- -उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव में रविवार की दोपहर हुआ हादसा -इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान मजदूर ने रास्ते में तोड़ा दम आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव में रविवार की दोपहर छत से गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया। मृत युवक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के चकरदह गांव निवासी अनंत राम का 45 वर्षीय पुत्र जीतेंद्र कुमार राम था। भाई अजीत राम ने बताया कि उनका भाई जीतेंद्र कुमार मजदूरी करता था। रविवार की सुबह वह बगल के ही बेलाउर गांव में एक मकान के चल रहे निर्माण कार्य में मजदूरी करने गया था। दोपहर में काम करने के दौरान वह अचानक छत से गिर पड़ा, जिसमें गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसके बाद मौजूद अन्य मजदूरों द्वारा ...