बिहारशरीफ, अप्रैल 29 -- बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। डीएम शशांक शुभंकर ने मंगलवार को जनता दरबार में नौ फरियादियों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान का आदेश दिया। सार्वजनिक रास्ता अतिक्रमण, भूमि विवाद, डीलर द्वारा राशन नहीं देने व मकान निर्माण में बाधा जैसी समस्याओं पर डीएम ने लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि जनता से जुड़े मामलों में लापरवाही नहीं चलेगी और सभी शिकायतों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...