गोरखपुर, जुलाई 17 -- पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद पीपीगंज क्षेत्र के ग्राम पट्टन उर्फ पलिया गांव निवासिनी इसरावती देवी ने पीपीगंज पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मेरे घर का निर्माण कार्य चल रहा था कि उसी बीच पुरानी रंजिश में पट्टीदार ने मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर पीपीगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पीपीगंज क्षेत्र के ग्राम पट्टन उर्फ पलिया निवासिनी इसरावती देवी ने पीपीगंज पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मेरे पट्टीदार रवि व पुष्पा ने पुरानी रंजिश में मुझे तथा बेटे को लोहे के रॉड व लाठीRs.Rs. डंडे से मारा-पीटा। इससे मेरे अंगुली में और बेटे कीर्तिमान को भी काफी चोटें आई हैंRs.। इस मामले में इसरावती देवी की तहरीर पर पीपीगंज पुलिस ने आरोपी रवि व पुष्पा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है।...