गोरखपुर, दिसम्बर 3 -- गोलाबाजार, हिन्दुस्तान संवाद उपनगर के वार्ड नं. 17 में मकान निर्माण को लेकर विवाद मारपीट में बदल गया। अजय वर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि पड़ोसी लक्षन वर्मा अपनी ऊपर की मंजिल हद से बाहर बनवा रहे थे। आपत्ति जताने पर लक्षन वर्मा, उनके बेटे दीपू और बंटी वर्मा ने उन पर हमला कर दिया। आरोप है कि सिर पर ईंट से वारकर उन्हें लहूलुहान कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...