कौशाम्बी, नवम्बर 8 -- मंझनपुर, संवाददाता कोखराज थाना क्षेत्र के सईगंज गांव में विवादित भूमि पर निर्माण का विरोध करने को लेकर एक परिवार के पांच सदस्यों की पिटाई की गई। इसमें मासूम बच्ची भी शामिल है। मामले की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सईगंज निवासी शिवदानी ने बताया कि उसके पिता कामता प्रसाद, चाचा लवकुश, लालता प्रसाद व माताभीख को गांव में एक जमीन का पट्टा मिला था। बाद में सरकार ने पट्टा खारिज कर दिया था। पीड़ित की मानें तो उस जमीन का मामला कोर्ट में चल रहा है। आरोप है कि अब गांव का ही ओमप्रकाश विवादित जमीन पर मकान का निर्माण करा रहा है। छह नवम्बर की सुबह निर्माण का विरोध करने पर उसने अपने बेटे रामबाबू, श्यामबाबू और राजेंद्र के साथ मिलकर पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंची पीड़ित की पत्नी करीना, एक वर्षीय बेटी प...