बुलंदशहर, अक्टूबर 5 -- नगर क्षेत्र के मोहल्ला शास्त्रीनगर में एक मकान में निर्माण कार्य के दौरान मजदूर ने अलमारी खोलकर नगदी-जेवरात चुरा लिए। मकान मालिक को देखकर आरोपी ने भागने का प्रयास किया, जिसे पीछा कर दबोचकर पुलिस को सौंप दिया गया। नगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया है। नगर कोतवाली में मोहल्ला शास्त्रीनगर निवासी रोहित पुत्रछतर सिंह ने तहरीर देकर बताया कि उसके यहां करीब एक साल से मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। 4 अक्तूबर को उनके मकान पर गांव मानकपुर निवासी सत्येंद्र काम कर रहा था। आरोप है कि आरोपी सत्येंद्र द्वारा उनकी अलमारी का गेट खोलकर 27 हजार रुपये की नगदी, सोने की चेन आदि सामान निकाल लिया। पीड़ित को देखकर आरोपी ने भागने का प्रयास किया, जिसे पीछा कर पकड़ लिया गया। परिजनों एवं अन्य लोगों के सामने आरोपी की जेब की तल...