रामपुर, मई 22 -- खेत में मकान का निर्माण कराये जाने के दौरान थाना क्षेत्र के खैरूल्लापुर गांव निवासी दीपचंद द्वारा पड़ौसी टीकाराम के खेत की मेढ़ पर लगे पेड़ों को काटे जाने को कहने पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी डंडो से हमला कर दिया। लाठी लगने से एक पक्ष का बंटी व दूसरे पक्ष के पुष्पा व टीकाराम घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर दीपचंद, बंटी,मुनीश,जसवन्त व दूसरे पक्ष के टीकाराम,पुष्पा,संगीता और भजनलाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...