जहानाबाद, मई 30 -- काको, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के डेढ़सैया गांव में शुक्रवार को मकान निर्माण कार्य के दौरान एक युवक को करंट लगने से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान अवधेश कुमार उर्फ गुड्डू कुमार के रूप में हुई है। स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों के सहयोग से घायल युवाक को तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार फिलहाल युवक खतरे से बाहर है। घटना को लेकर काजी दौलतपुर गांव निवासी अवधेश के पिता महेश विश्वकर्मा ने बताया कि डेढ़सैया गांव में नया मकान बनवाया जा रहा है। निर्माण कार्य के दौरान अवधेश दीवार पर पानी पटाने का काम कर रहा था, तभी अचानक वह मेन लाइन के संपर्क में आ गया। लोगों ने बताया कि निर्माण स्थल के पास बिजली के तार खुले हुए थे, जिससे यह हादसा हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...