कौशाम्बी, नवम्बर 27 -- मंझनुपर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के टेवां गांव की कौशल्या देवी ने बताया कि बुधवार की सुबह वह अपने प्लॉट पर मकान का निर्माण करा रही थी। तभी विपक्षी अंजली, रीता देवी, विवेक व अर्पित आकर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर पिटाई शुरू कर दी। आरोपी अंजली और रीता ने निर्माणाधीन दीवार तथा लिंटर ढहा दिया। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर किसी तरह जान बचाई। मामले इंस्पेक्टर सुनील सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...