शाहजहांपुर, नवम्बर 9 -- शाहजहांपुर। लोहार वाले चौराहे पर चल रहे सड़क चौड़ीकरण कार्य को लेकर क्षेत्र निवासी उल्ला खां ने नगर आयुक्त को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग की है। उन्होंने बताया कि लगभग 300 मीटर क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण हो रहा है, जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों ने मौखिक रूप से उनके मकान को दो मीटर अंदर तक खाली करने को कहा है। उल्ला खां का कहना है कि उनका मकान स्वीकृत नक्शे के अनुसार बना है और उनके पास बैनामा, स्वीकृत नक्शा व भवन कर की रसीदें मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि मकान करीब 150 वर्ष पुराने नाले के पीछे स्थित है, इसके बावजूद उसे तोड़ने की बात कही जा रही है। उन्होंने नगर आयुक्त से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...