गढ़वा, जुलाई 17 -- कांडी। बीडीओ राजेश सहाय ने पत्र जारी कर प्रखंड के सभी मुखिया को अपनी-अपनी पंचायत से सत्यापन कर उन लोगों की रिपोर्ट जमा करने की अपील की है, जिनका बारिश के कारण मकान ध्वस्त हुआ है। आवेदन के साथ घर का फोटो लाभुक के साथ संलग्न करें। वहीं जिस जमीन पर घर था उसका कागजात, आधार कार्ड और बैंक खाता आवेदन के साथ जमा करेंगे। आवेदन अंचल अधिकारी के नाम से संबोधित होगा। अगर घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया होगा, तो उसे पूर्ण नुकसान का मुआवजा दिलवाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...