आजमगढ़, दिसम्बर 30 -- आजमगढ़। हरिहरपुर में संगीत महाविद्यालय के पास रामजतन गोड़ एवं रामनयन गोड़ के मकान को ध्वस्त करने की घटना को लेकर मंगलवार को सपा के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष हवलदार यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मुलाकात कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़े, अल्पसंख्यक व अन्य कमजोर वर्ग के लोगों के ऊपर जुल्म और अत्याचार किया जा रहा है। भाजपा सरकार में न्याय नहीं मिल पा रहा है। प्रतिनिधिमंडल में विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव, विधायक बेचई सरोज, जिला पंचायत सदस्य पप्पू यादव आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...