बुलंदशहर, दिसम्बर 19 -- कस्बे के मौहल्ला वैश्यान निवासी सुनील कुमार पुत्र शुगन सिंह ने एसपी सिटी के आदेश पर दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि सिकंदराबाद रोड़ पर उसकी व उसके बहनोई सिकंदराबाद कोतवाली के गांव नूरपुर निवासी गोपाल की साझेदारी में दो दुकान व मकान बना हुआ है। गोपाल ने अपने हिस्से की संपत्ति बेच दी। खरीदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके हिस्से की दुकान जिसमें चक्की लगी हुई थी। तोड़फोड़ कर कब्जे का प्रयास किया। मामले को लेकर वह इतना भयभीत हैं कि अपनी संपत्ति को देखने भी नहीं जा पाता है। पुलिस ने अनोज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...