औरंगाबाद, दिसम्बर 17 -- कुटुंबा प्रखंड के सिमरा, मनसारा गांव के लोगों ने मंगलवार को औरंगाबाद कलेक्ट्रेट का घेराव किया। प्रशासन पर मनमानी कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए यहां जमकर नारेबाजी की गई। प्रदर्शन कर रहे नीतीश कुमार, अमित कुमार, छोटू कुमार, श्रीराम कुमार, शिव शंकर साव, निशांत कुमार, सूर्यदेव चौहान, विमलेश पांडे, विनोद चौहान, दीपक कुमार, गोविंद गुप्ता, अभिषेक कुमार, राहुल कुमार, मिथिलेश, अंबिका लाल, लालदेव बैठा, आशीष चौहान, घनश्याम कुमार, उमेश साव, पप्पू कुमार आदि ने आरोप लगाया कि उन्हें बेरोजगार करने की साजिश रची गई है। कहा कि वे लोग दुकान चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। दुकान लगाने के लिए जगह चिन्हित करके देने की जरूरत है। बाजार समिति बनाकर जो भी फुटपाथी व्यवसायी हैं, उन्हें जगह दी जाए। कुछ दिनों पूर्व से स्थानीय पदाधिकार...