बुलंदशहर, अगस्त 5 -- सिकंदराबाद पुलिस ने मकान-दुकानों में चोरी करने वाले गिरोह के चार शातिरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की आठ बैटरी, हजारों की नगदी, घटना में प्रयुक्त कार, तमंचे-कारतूस, चाकू और चोरी करने के उपकरण आदि सामान बरामद किया है। पूछताछ कर आरोपियों का चालान कर दिया गया है। मंगलवार को एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में बताया कि सिकंदराबाद पुलिस ने मंगलवार को चेकिंग के दौरान ह्रदयपुर जाने वाले मार्ग के समीप मोड़ से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों की पहचान आशीष, अभिषेक, सूरज एवं प्रशांत निवासी गांव ढूढरा थाना सिढपुरा जिला कासगंज के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से चोरी की आठ बैटरी, चोरी करने के उपकरण, पांच हजार रुपये की नगदी, घटना में प्रयुक्त एक कार, एक तमंचा, कारतूस, द...