हरिद्वार, अक्टूबर 7 -- ज्वालापुर क्षेत्र में सब्जी विक्रेता से मकान दिलाने के नाम पर लाखों रुपये हड़पने और फिर जबरन कब्जा कर धमकी दी गई। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ज्वालापुर लाल मंदिर निवासी जसवीर कश्यप पुत्र दयाराम कश्यप ने पुलिस को बताया कि वह सब्जी बेचकर परिवार का गुजारा करते हैं। बताया कि उन्हें मकान की जरूरत थी। इसी दौरान उनकी मुलाकात लाल मंदिर कॉलोनी निवासी ओमप्रकाश से हुई। ओमप्रकाश ने उन्हें राजीवनगर कॉलोनी में 400 वर्गफुट का मकान दिखाया और साढ़े पांच लाख रुपये में सौदा तय कर लिया। 11 नवंबर 2021 को जसवीर ने नगद रकम ओमप्रकाश को सौंप दी और एक लिखित अनुबंध भी तैयार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...