लखनऊ, जुलाई 28 -- हरदोई रोड बसंतकुंज योजना की आश्रयहीन कॉलोनी में मकान दिलाने के नाम पर जालसाजों ने एक महिला से 5.31 लाख रुपये ठग लिए। विरोध पर महिला को पीटा और छेड़छाड़ की। पीड़िता ने दो महिलाओं समेत चार के खिलाफ वजीरगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता यहियागंज की रहने वाली है। उसने वजीरगंज कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि सीतापुर सदर बाजार नौशाद ठाकुर, पुराने लखनऊ में रहने वाली उसकी पत्नी और मोना ने आश्रयहीन कॉलोनी बसंतकुंज में मकान दिलाने का दावा किया। उन्होंने बताया कि परिचित राशिद खान अपना मकान बेचना चाहती है। कीमत 6.50 लाख बताई। कई किश्तों में 5.31 लाख रुपये दिए थे। रुपये चेक और कैश से दिए। इसके बाद भी उक्त लोगों ने मकान की रजिस्ट्री नहीं की। दबाव बनाने पर टाल मटोल किया। इसके बाद उस मकान की जांच कराई तो पता चला कि वह राशिद ...