लखनऊ, मई 20 -- लखनऊ, संवाददाता। पीजीआई कोतवाली में सैन्यकर्मी ने मकान दिलाने का झांसा देकर 28 लाख रुपये की धोखाधड़ी किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया। वहीं, चिनहट कोतवाली में महिला ने मकान देने के बदले बिल्डर पर 46 लाख रुपये हड़पने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। फर्जी कागज बना कर की गई रजिस्ट्री तेलीबाग निवासी अभिषेक थापा आर्मी मेडिकल कोर में तैनात है। दोस्त कवियारसन के साथ अभिषेक ने मकान खरीदने के लिए तोपखाना बाजार निवासी प्रापर्टी डीलर मनीष कुमार से सम्पर्क किया था। आरोपित ने पीजीआई चरन भट्ठे के पास मकान दिलाने की बात कही। जगह भी दिखाई गई। जिसके बाद सौदा 28 लाख में तय हुआ। मनीष के साथ मनोज और रोशनी भी थे। आरोपितों ने बैंक से लोन दिलाने का भरोसा दिया। जिसके बाद अभिषेक से उनके दस्तावेज लिए गए। करीब 28 लाख का लोन भी पास हुआ। जिसे आरोपितों ने मकान दे...