मेरठ, जून 28 -- मेरठ। लिसाड़ीगेट में एक युवक को मकान दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी कर साढ़े आठ रुपये हड़प लिए। पीड़ित की शिकायत पर एक महिला समेत चार लोगों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। कोतवाली दारून ग्राम लालकुंआ निवासी आसिफ ने बताया कि मकान के लिए लिसाड़ीगेट श्यामनगर निवासी अनस वेग से बातचीत हुई थी। उसने तारापुरी में एक पचास गज का मकान दिखाया। अनस बेग ने मकान की कीमत दस लाख रुपये बताई। साढ़े आठ लाख रुपये में मकान सौदा तय हो गया। अनस मकान मालिक महिला कृष्णा देवी से मुलाकात कराई। फर्जी तरीके से कृष्णा देवी बनाकर साढ़े आठ लाख रुपये हड़प लिए। जब आसिफ में मकान मे रह रहे लोगों से खाली कराने पहुंचे उन्होने बताया कि मकान का इकरारनामा मईनुद्दीन के नाम पर है। रुपये वापस मांगने पर फर्जी चेक दे दिए। रुप...