रांची, अगस्त 11 -- रांची, संवाददाता। हिनू अवर निबंधन कार्यालय (ग्रामीण) में सोमवार को जमीन-मकान की रजिस्ट्री कराने पहुंचे काफी लोगों को निराशा का सामना करना पड़ा। जिन लोगों ने डीड की रजिस्ट्री के लिए स्लॉट बुक किया था, वे समय पर पहुंचे, तो पता चला कि सब-रजिस्ट्रार मौजूद नहीं हैं। बताया गया कि वे स्वत: प्रभार सौंपकर चले गए हैं, जिससे पद रिक्त हो गया। पिछले दिनों वहां के सब-रजिस्ट्रार (ग्रामीण) का स्थानांतरण हो गया था। सोमवार को वे पद को छोड़ दिए। पद रिक्त होने की वजह से रजिस्ट्री का काम ठप हो गया। जानकारी मिलने पर कई लोग कुछ देर इंतजार करने के बाद लौट गए। इनमें एक गर्भवती महिला और एक आर्मी मैन भी शामिल थे, जो कठिनाई से समय निकालकर अपनी संपत्ति की रजिस्ट्री कराने आए थे। इस संबंध में जिला अवर निबंधक दिलीप सिंह ने बताया कि रिक्त पद की सूचना उ...