संतकबीरनगर, दिसम्बर 6 -- संतकबीरननगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में एसआईआर की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। ज्यादातर बूथों पर 80 से 85 प्रतिशत तक कार्य पूर्ण को चुका है। हालांकि अभी तमाम बूथ काफी पीछे हैं। जिनके लक्ष्य को पूरा कराने में जिम्मेदार जुटे हुए हैं। जिला मुख्यालय के कई बूथों पर फार्म इसलिए पेंडिंग हैं क्योंकि कई ऐसे वोटर बन गए थे जो जिले में नौकरी और व्यवसाय के लिए आए थे और फिर चले गए। किराए के मकान में ही वोटर बन गए थे। उसके बाद दूसरे जगह शिफ्ट तो हुए लेकिन वोटर लिस्ट से नाम नहीं कटवाया। अब उनका एसआईआर फार्म आ गया है, लेकिन उसे रिसीव करने वाला कोई नहीं है। शहर के घोरखल वार्ड के एक मकान में कई किराएदार रहते हैं। इसमें करीब आधा दर्जन ऐसे हैं जो अब यहां से दूसरे जनपद में शिफ्ट हो गए हैं। उनका भी एसआईआर फार्म आया है। बीएलओ न...