अंबेडकर नगर, जुलाई 29 -- विद्युतनगर। इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के उतरेथू में बैनामाशुदा जमीन पर बनाए गए मकान को दबंगों ने गिरा दिया। विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट की गई। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मारपीट, धमकी और गाली गलौज का मुकदमा दर्ज किया है। उतरेथू निवासी चंपा देवी पत्नी रविंद्र कुमार ने दिए तहरीर में कहा है कि उसने गिरधर मऊ के रितेश उर्फ रितश वर्मा पुत्रगण राम अनिल वर्मा से उतरेथू बाजार में स्थित जमीन का बैनामा लेकर मकान का निर्माण किया है। बीते 26 जुलाई की शाम करीब सात बजे रितिक व रितेश पुत्रगण अनिल वर्मा, अनुराग पुत्र अरविंद वर्मा निवासी गिरधरामऊ, आकाश पुत्र बच्चा राम वर्मा निवासी हकीम जोत ने उसका मकान गिरा दिया। विरोध करने पर चंपा देवी, जानकी वर्मा पुत्री सियाराम के साथ मारपीट की गई। थानाध्यक्ष रितेश पांडेय ने बताया कि चंपा द...