बागपत, जुलाई 12 -- बागपत तहसील क्षेत्र के खेड़ा इस्लामपुर गांव निवासी 71 वर्षीय रोशन की गुरुवार रात मेरठ में इलाज के दौरान मौत हो गई। रोशन गत एक जुलाई को बारिश के चलते गिरे मकान की दीवार के मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसे के बाद से उनका इलाज मेरठ के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। वृद्ध की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। गत एक जुलाई की सुबह खेड़ा इस्लामपुर गांव में बारिश के कारण एक दो मंजिला मकान भर-भराकर गिर गया था। हादसे में मकान के नीचे दबकर 12 मवेशियों की मौत हो गई थी, जबकि पांच ग्रामीण घायल हो गए थे। मकान से सटी दीवार का एक हिस्सा पड़ोसी ग्रामीण रोशन पर भी गिर गया था। मलबे में दबने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें तुरंत मेरठ रेफर किया गया था। गुरुवार की रात मेरठ के अस्पताल में उपचार के दौरान रोशन की...