अंबेडकर नगर, जून 21 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के माधवपुर गांव में दलित के मकान में जबरन दुकान करके कब्जा जमाए पति पत्नी के विरुद्ध पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है। माधवपुर गांव निवासी विवेक कुमार ने न्यायाधीश एससी एसटी के समक्ष शिकायत करते हुए बताया कि उसका दिघौटा बाजार में एक मकान है, जिसमें उमा देवी व उसके पति अरुण कुमार निवासी निमटिनी थाना कटका ने सौंदर्य प्रसाधन की दुकान की है। पीड़ित ने बताया कि उसने आरोपियों से सात लाख रुपया उधार लिया था और सम्पूर्ण रुपए उसने वापस कर दिया। अब आरोपी उसके मकान को जिसमें दुकान खोल लिए हैं, खाली करने से इनकार कर रहे हैं। बीते 10 अप्रैल को जब उसने मकान खाली करने को कहा तो आरोपी पति पत्नी ने उसे जातिसूचक गालियां दी और मारा पीटा। पत्नी उसे झूठे केस में फंसाने व हत्या क...