सीवान, दिसम्बर 9 -- सिसवन, एक संवाददाता। चैनपुर ओपी क्षेत्र के स्थानीय बाजार में दुकान खाली नहीं करने के आरोप में नयागांव के मुखिया पति व पुत्र पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी चैनपुर निवासी अंबिका प्रसाद के पुत्र मनोज कुमार ने दर्ज कराई है। ओपी को दिए आवेदन में मनोज ने कहा है कि अपने पत्नी खुशबू कुमारी के नाम से स्थानीय निवासी मनन सिंह की मकान को 2024 में खरीदा है। रितेश कुमार सिंह का जिम इसी मकान में चलता है। मकान को खाली करने के लिए रितेश से बोल रहे हैं, लेकिन वे एक साल से मकान खाली नहीं कर रहे हैं। जब भी उसे खाली करने की कोशिश की जाती है, वह गाली - गलौज करने लगते हैं। ओपी प्रभारी विजय रंजन ने कहा कि लिखित आवेदन मिला है प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...