मुरादाबाद, जुलाई 1 -- मुरादाबाद। मकान खाली करने के लिए कहने पर किरायेदार ने दंपति को मारपीट कर घायल कर दिया। शिकायत पर मझोला थाना पुलिस ने किरायेदार दंपति समेत तीन पर केस दर्ज किया है। मझोला थाना क्षेत्र के हनुमाननगर निवासी गुड़िया पत्नी रामानंद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके मकान में चचेरा भाई शेखर उर्फ भूतन व सोनम किराये पर रहते हैं। गुड़िया के अनुसार 28 जून को उसने अपना मकान खाली करने के लिए कहा तो रात करीब साढ़े नौ बजे आरोपी शेखर उर्फ भूतन, उसकी पत्नी सोनिया और भाई सोनम ने गाली-गलौज शुरू कर दी। गुड़िया और उसके पति रामानंद ने गाली देने से मना किया तो आरोपी मारपीट करने लगे। आरोपी शेखर ने ईंट से गुड़िया का सिर फोड़ दिया। जबकि सोनम और सोनिया ने डंडों से उसके पति रामानंद की पिटाई कर दी। चीखपुकार मचने पर आसपास के लोगों ने पहुंच कर उन्...