हापुड़, अक्टूबर 24 -- कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला रफीकनगर निवासी एक व्यक्ति को कुछ लोगों ने मकान खरीदवाने का झांसा देकर उससे आठ लाख रुपये ऐंठ लिए। तय समय पर बैनामा नहीं होने पर पीड़ित ने अपने मकान के रुपये वापस मांगे तो उसे पता लगा कि आरोपियों ने मकान को किसी अन्य के नाम बैनामा कर दिया है। अब बार-बार रुपये मांगने पर उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। शुक्रवार को पीड़ित ने एसपी कार्यालय में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। एसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। एसपी कार्यालय में दिए शिकायती पत्र में मोहल्ला रफीकनगर निवासी गनी ने बताया कि वह मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। वह पिछले काफी समय से अलग रहने के लिए एक मकान की तलाश कर रहा है। इसलिए उसने एक मकान मोहल्ले में ही पंसद किया था। जिस व्यक्ति का मकान उसे ...