काशीपुर, जुलाई 16 -- बाजपुर, संवाददाता। बुधवार को फौजी कॉलोनी में मकान को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गई, जिसमें पीड़ित ने अपने बेटे और बहू पर जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया है। ग्राम सीता कॉलोनी निवासी विजय सिंह पुत्र राम प्रकाश ने कोतवाली में पुलिस को शिकायत कर बताया कि उसका बेटे और बहू से मकान को लेकर विवाद चल रहा है, जिसको लेकर उसके बेटे और बहू ने उसके साथ मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। इस दौरान पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने घायल का मेडिकल कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि मारपीट के मामले में एक शिकायत प्राप्त हुई है। जिसमें जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...