कौशाम्बी, जून 12 -- कड़ा धाम थाना क्षेत्र के हब्बू नगर गांव में मकान को आग के हवाले कर कुनबे को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। आग की चपेट में आकर सात मवेशी, गृहस्वामिनी व उसके पांच बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। शिकायत के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। अब एसपी के आदेश पर बुधवार को आरोपी दंपती के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसओ ने जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है। हब्बू नगर गांव की चांदनी पत्नी मुम्ताज ने बताया कि पड़ोसी राजू पुत्र सुबराती से उसके परिवार की पुरानी रंजिश है। इसे लेकर वह आए दिन गाली-गलौज करते हुए झगड़ा करने पर आमादा रहता है। पीड़िता की मानें तो तीन जून की रात वह खाने के बाद बच्चों के साथ कमरे में सो गई। पति कहीं बाहर था। मध्य रात्रि के करीब आरोपी राजू ने मकान को आग के हवाले कर दिया। धुएं का गुबार देख मौ...