बरेली, अगस्त 17 -- मकान के सौदे के बहाने आरोपियों ने 35 लाख रुपये हड़प लिए। इस मामले में थाना बारादरी में छह नामजद समेत अज्ञात पर रिपोर्ट लिखाई गई है। पुलिस जांच कर रही है। काजी टोला निवासी हमदान वसी का कहना है कि मोहल्ले के नईम कुरैशी ने डॉ. मोहम्मद इकबाल का मकान उन्हें बिकवाने का वादा किया। 50 लाख रुपये में मकान का सौदा तय हो गया और आठ मई से तीन जून के बीच नईम ने उनसे 35 लाख रुपये ले लिए। अगस्त में बैनामा कराने की बात तय हुई, लेकिन फिर वह टालमटोल करने लगा। उन्होंने मोहल्ले के लोगों से डॉ. इकबाल से बात कराई तो वह भी टालमटोल करने लगे। तब उन्हें अहसास हुआ कि आरोपियों ने धोखाधड़ी की है। नौ अगस्त को गुलाब कुरैशी के जिम पर फैसले की बात हुई, लेकिन रकम वापस नहीं मिला। आरोपी कहते हैं कि पांच लाख पुलिस को देकर केस में फंसा देंगे या पांच लाख बदमाश...