हाथरस, मार्च 18 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। एटा रोड स्थित कोतवाली क्षेत्र के गांव उमरावपुर पर सोमवार की रात्रि मकान के सामने खड़े युवक को ट्रक रौंदता हुआ भाग रहा था जिसको पुलिस ने कब्जे में ले लिया। हादसे में मौके पर ही युवक की मौत हो गयी तथा ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। जानकारी के अनुसार राजीव यादव 35 वर्ष पुत्र सुरेश चंद्र निवासी मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। वह मकान के सामने खड़ा हुआ था तेजगति से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने युवक को रौंद दिया जिसकी मौके पर मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...