गाज़ियाबाद, सितम्बर 19 -- लोनी। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की पंचवटी कॉलोनी में मकान के हुए विवाद में व्यक्ति ने महिला और उसकी पुत्री के साथ मारपीट की। आरोप है कि महिला की पुत्री द्वारा मारपीट की वीडियो बनाए जान पर उसका मोबाइल तोड़ दिया। पीड़िता के पुत्र की शिकायत पर पुलिस ने अरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। दिल्ली ईस्ट गोकलपुर निवासी महिला मंजू पुत्री प्रिंसी के साथ 11 मई को लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की पंचवटी कॉलोनी स्थित पुराने मकान में गई थी। महिला के पुत्र सौरभ ने बताया कि मकान पर काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है। आरोप है कि मकान में रहने वाले शैलेंद्र सिंह ने मां के साथ गाली गलौज करनी शुरू कर दी। मां और बहन द्वारा विरोध किए जाने पर उसने मां के साथ मारपीट करनी शुरु कर दी। जिस पर बहन ने मोबाइल निकाल कर मारपीट का वीडियो बनाना शुरु कर दिया...