मुरादाबाद, जून 24 -- कटघर थाना क्षेत्र में मकान के विवाद में महिला को पीट दिया। शिकायत पर पुलिस ने पीड़िता के जेठ, जेठानी और उनकी बेटी के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना कटघर के पंडित नगला निवासी कमलेश पत्नी विजयपाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका दूसरा मकान घर से थोड़ी दूर पर है, जहां जेठ का भी परिवार रहता है। महिला के अनुसार जब भी वह अपने दूसरे मकान पर जाती है तो जेठ शंकर सिंह, जेठानी नीरज और उनकी बेटी ज्योति गाली गलौज और मारपीट करते हैं। बीते दिन भी आरोपियों ने मारपीट की। एसएचओ कटघर संजय कुमार ने बताया कि तहरीर पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...