कानपुर, दिसम्बर 28 -- चकेरी। जाजमऊ में मकान के विवाद में आरोपित ने युवक को बुरी तरह से पीट दिया। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ जाजमऊ थाने में मामला दर्ज कराया है। जाजमऊ के छबीलेपुरवा अवस्थी भवन निवासी अनिकेत अवस्थी के अनुसार बीती 25 दिसंबर की रात को वह घर पर थे। तभी छबीलेपुरवा निवासी जुनैद अपने साथी मोहम्मद सफी खान उर्फ पप्पू बाली, उसके बड़े भाई जावेद और एक अन्य व्यक्ति के साथ घर पर आए और फिर बाहर बुलाकर गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपितों ने बुरी तरह से पीटा। इसके बाद आरोपित मकान छोड़कर चले जाने की धमकी देकर भाग निकले। पीड़ित ने जाजमऊ थाने में शिकायत की है। थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...