भभुआ, जून 28 -- पंवरा गांव स्थित अपने घर में माता-पिता के साथ सो रहे थे तीन बच्चे, दो बच्चों का चांद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ इलाज मलबा में दबे लोगों को ग्रामीणों ने बाहर निकाल भिजवाया चांद अस्पताल शनिवार की भोर 3:30 बजे गिरा मकान, शुक्रवार को हुई थी तेज बारिश (पेज तीन की लीड खबर) चांद, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के पौरा (डेरा) गांव में शनिवार की भोर 3:30 बजे एक ईंट का मकान गिरने से उसके मलबे में दबकर जहां एक बच्चे की मौत हो गई, वहीं उसके माता-पिता की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक पांच वर्षीय विकास बिंद पौरा निवासी पारस बिंद का बेटा था। इस घटना में मृतक के पिता पारस, मां उषा बिंद, छोटे भाई तीन वर्षीय सुमित बिंद व छोटी बहन दो वर्षीया सीमा कुमार भी घायल हो गई हैं। सभी घायलों को चांद सीएचसी लाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्र...