बागपत, जून 14 -- खट्टा प्रहलादपुर गांव में पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मकान के बंटवारे को लेकर दो सगे भाइयों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई, जिसमें महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। खट्टा प्रहलादपुर गांव निवासी रविंद्र और उसके बड़े भाई लोकेश के बीच मकान के बंटवारे को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। सोमवार को दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई। आरोप है कि लोकेश की ओर से हमला कर दिया गया, जिससे रविंद्र, उसकी पत्नी सुनीता और बेटी प्रिया घायल हो गईं। घटना के बाद तीनों घायलों ने चांदीनगर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों भाइयों के बीच लंबे समय से संपत्ति को लेकर तनातनी चल रही थी, जिसे लेकर कई बार पंचायत भी हो चुकी है, लेकिन...